प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana)

 परिचय (Introduction)

PM Suryoday Yojana




22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा  के ऐतिहासिक समारोह में शामिल होने के बाद माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सूर्योदय योजना को लांच किया और कहा जिस तरह "सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं, आज अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा यह संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारत वासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो"।

इस योजना से गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार का बिजली बिल तो काम होगा ही साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा। यह एक अति महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत देश के परिवारों के घर की छत पर सोलर रूफटॉप लगाया जाएगा| इससे आम जनता को न केवल बार-बार काटने वाली बिजली से मुक्ति मिलेगी बल्कि प्रत्येक परिवार का सतत और सर्वांगीण विकास भी सुनिश्चित होगा।

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत फिलहाल एक करोड़ छतों पर सोलर पैनल लगाने की योजना है।


पीएम सूर्योदय योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का मुख्य उद्देश्य भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना से गरीब और मध्यम परिवार को भी सस्ती बिजली मुहैया हो पाएगी और बार-बार बिजली की कटौती से भी राहत मिलेगी। इस योजना का लाभ उठाकर गरीब और मध्यम परिवार स्वयं अपना बिजली बना सकता है। उसे किसी पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होगी ना ही बिजली आने का झंझट न बिजली जाने का झंझट खुद बिजली बनाओ और खुद उपयोग करो।


भारत की वर्तमान में सोलर से विद्युत उत्पादन क्षमता

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार दिसंबर 2023 तक भारत में सौर ऊर्जा स्थापित क्षमता लगभग 73.31 एक गीगावॉट तक पहुंच गई है। इस बीच दिसंबर 2023 तक रूफटॉप सोलर क्षमता लगभग 11.08 गीगावॉट है। विश्व ऊर्जा आउटलुक की माने तो अगले 30 वर्षों में भारत में दुनिया के किसी भी देश या क्षेत्र की तुलना में सबसे बड़ी ऊर्जा मांग में वृद्धि होने की उम्मीद है। ऐसे में इस तरह के प्रोग्राम भारत की ऊर्जा जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

पीएम सूर्योदय योजना का लाभ लेने हेतु आवश्यक योग्यता(Eligibility)

पीएम सूर्योदय योजना का लाभ लेने हेतु निम्न योग्यताएं आवश्यक है अपनी योग्यता को अच्छी तरह से जांच लें उसके बाद ही अप्लाई करें

  • आवेदन करता भारत का नागरिक होना चाहिए।

  • सभी आवेदक की वार्षिक का 10 या डेढ़ लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

  • सभी आवश्यक दस्तावेज सही-सही जमाया अपलोड करने होंगे।

  • आवेदक किसी भी सरकारी सेवा से नहीं जुदा होना चाहिए।


पीएम सूर्योदय योजना का लाभ लेने हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ लेने के लिए निम्न दस्तावेज आवश्यक है। अपने सभी दस्तावेज चेक कर ले उसके बाद ही अप्लाई करें दस्तावेजों की अधिक जानकारी के लिए प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की आधारित वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।

  • आवेदक का खुद का आधार कार्ड होना चाहिए

  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र

  • बिजली का एक बिल

  • आवेदन का आय प्रमाण पत्र

  • आवेदक का मोबाइल नंबर

  • आवेदक का एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होना चाहिए

  • आवेदन का राशन कार्ड


पीएम सूर्योदय योजना के लिए आवेदन कैसे करें

जब आप ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करेंगे तो वहां पर सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आप आसानी से अपना फॉर्म फिल कर सकते हैं कुछ टिप्स नीचे दिए गए हैं जिनको फॉलो करें-

  • योजना से संबंधित सारे विवरण देखें और आवेदन पर क्लिक करें।

  • मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरें।

  • आवश्यक फाइलें अपलोड करें।

  • अपना आवेदन सहमति जमा करें।

  • अब अपना आवेदन पत्र जमा करें।

  • भविष्य के लिए अपना आवेदन अपने पास सुरक्षित रखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.