पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना: विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए मिलेगा 6.5 लाख रुपए तक लोन अभी आवेदन करें


Vidya Lakshmi Yojana


PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana : Introduction 

आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया गया है जो Ministry of Finance, Ministry of Education, Indian Bank Association की देख-रेख में तैयार किया गया है। जिसके अंतर्गत पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना की शुरुआत की गई है ताकि जिन छात्रों के पास अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए पैसे की व्यवस्था नहीं है वह इस योजना के अंतर्गत अप्लाई करके शिक्षा लोन प्राप्त कर सके और आसानी से आगे की पढ़ाई जारी रख पाए। बता दें कि यह योजना छात्रों को कम ब्याज दर पर 6.5 लाख रुपए तक का लोन प्रदान करती है जिसे लौटाने के लिए अधिकतम 5 साल का समय दिया जाता है। जो छात्र विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं वह भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इस पोस्ट में आगे हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana के लिए आवेदन कैसे कर सकते है, इस लोन को लेने की नियम व शर्तें क्या हैं, पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के लिए किन दस्तावेजों को वेरिफिकेशन के लिए जमा करना पड़ता है, इस योजना का उद्देश्य और मिलने वाले लाभ कौन से हैं इत्यादि। अगर आप इसका पूरा लाभ लेना चाहते हैं तो आपको पहले योजना से जुड़ी सारी डिटेल जाननी होगी ताकि बिना किसी समस्या के आप योजना के अंतर्गत आवेदन कर सके।

अधिकतर छात्राएं प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना और प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना को लेकर संशय में पड़ जाते हैं तो हम आपको बता दें कि यह दोनों योजना एक ही है। यह एक विशेष कार्यक्रम है जो छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस योजना के तहत विद्यार्थी आसानी से आगे की शिक्षा के लिए वित्तीय व्यवस्था कर सकते हैं। यह एक लोन योजना है जो छात्रों को जरूरत के अनुरूप 6.5 लाख रुपए तक का लोन प्रदान करती है जिसके माध्यम से सभी विद्यार्थी अपने आगे की पढाई जारी रख सकते है।

इस लोन की ब्याज दर मात्र 10.5% से शुरू होती है और अधिकतम 12.75 प्रतिशत हो सकती है। यदि आप पैसे की कमी के कारण शिक्षा को बीच में छोड़ने के लिए बाध्य है तो हम आपको इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर शिक्षा जारी रखने की सलाह देंगे ताकि आप अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकें।

PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य ऐसे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सस्ते ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराना है, जो धन के अभाव के चलते शिक्षा को बीच में छोड़ रहे हैं जिससे उनका भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है। ऐसे छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए और शिक्षा हेतु समर्थन प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना नामक विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है जहां पात्र छात्रों को शिक्षा के लिए न्यूनतम ब्याज दरों पर ऋण प्रदान किया जाएगा ताकि वह आसानी से अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।

इस कार्यक्रम के लिए आवेदन की प्रक्रिया बैंकों के माध्यम से संपन्न कराई जाएगी। योजना के अंतर्गत तकरीबन 38 विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों को पंजीकृत कराया गया है जहां से छात्र-छात्राएं 127 प्रकार के एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह योजना जरूरत के अनुरूप 50,000 से 6.5 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान करने के लिए लक्षित है जिसकी पुनर्भुगतान की अवधि अधिकतम 5 साल है।


प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के लाभ

  • PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana के माध्यम से छात्र-छात्राएं अपनी जरूरत के हिसाब से 127 प्रकार का शिक्षा लोन ले सकते हैं।

  • इस योजना का संचालन बैंकों के माध्यम से किया जाएगा जिसके लिए भारत सरकार ने 38 बैंकों को पंजीकृत कराया है।

  • इन 38 बैंकों में से किसी भी बैंक में आप प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  • इस लोन की खासियत यह है कि न्यूनतम ब्याज दर पर 6.5 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है।

  • इस लोन की ब्याज दर 10.5% से शुरू है जो अधिकतम 12.75 प्रतिशत हो सकती है।

  • अब वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रहे छात्रों को धन के अभाव में पढ़ाई छोड़ने की जरूरत नहीं है।

  • केंद्र सरकार इस योजना का क्रियान्वयन 10 विभागों द्वारा समर्थित पोर्टल के माध्यम से करने वाली है।

  • आधार कार्ड से मिलेगा 10 लाख तक लोन, सरकार देगी 35% की सब्सिडी


पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के लिए पात्रता

PM Vidya Lakshmi Yojana Education Loan के लिए आवेदन करने के पूर्व आपको जांच करनी है कि निम्न योग्यताएं आपके पास हैं या नहीं, यदि आप निम्नलिखित पात्रताओं को पूर्ण नहीं करते तो आपका आवेदन रद्द हो जाएगा –

  • इस योजना का लाभ सिर्फ भारतीय विद्यार्थियों को दिया जाएगा।

  • इस योजना का लाभ उन विद्यार्थियों को दिया जाएगा जो किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में अध्ययन कर रहे हैं।

  • यह लोन 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने पर भी अप्रूव किया जाएगा।

  • आप लोन चुकाने में सक्षम हैं इसका प्रमाण देना होगा।

  • इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्रों को ही दिया जाएगा।



पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के लिए आप योग्य है, इसे प्रमाणित करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा जिसकी सूची नीचे बनाई गई है –

  • आधार कार्ड

  • निवास प्रमाण पत्र

  • आय प्रमाण पत्र

  • आयु प्रमाण पत्र

  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र

  • मोबाइल नंबर

  • बैंक पासबुक

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • विधिवत भरा हुआ आवेदन फॉर्म आदि।


पीएम विद्या लक्ष्मी शिक्षा लोन योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana के तहत आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताई गई स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करके आवेदन करना होगा –

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

  • मुख्य पृष्ठ में आपको दाईं ओर “Register” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है।

  • अब आपके सामने पंजीकरण फॉर्म ओपन हो जाएगा, इसमें पंजीकरण के लिए मांगी जाने वाली जरूरी डिटेल्स दर्ज करनी है।

  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन फार्म सबमिट करें।

  • जैसे ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट होगा आपको पंजीकृत ईमेल पर वैरिफिकेशन लिंक प्राप्त होगा।

  • इस लिंक को ओपन करना है, ध्यान रहे कि यह लिंक 24 घंटे के लिए वैध होगा।

  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट सक्रिय हो जाएगा।

  • अब आपको पुनः पोर्टल पर जाकर अपने ईमेल, पासवर्ड और कैप्चा के माध्यम से लॉगिन कर लेना है।

  • लॉगिन की प्रक्रिया के बाद अगले चरण में “Loan Application Form” के विकल्प पर क्लिक करना है।

  • अब दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन फार्म में स्टेप बाय स्टेप सभी अनुभाग की जानकारी दर्ज करनी है।

  • जब फॉर्म भर जाए तो फॉर्म को Save करके जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करने हैं।

  • उसके बाद दिए गए Terms And Condition को एक्सेप्ट करके ऋण योजना का चुनाव करना है।

  • फिर नए पेज में पाठ्यक्रम का नाम, स्थान, ऋण राशि जैसे विवरण प्रदान करके उस बैंक को सेलेक्ट करना है जहां से आप लोन लेना चाहते हैं।

  • बैंक सेलेक्ट करने के बाद आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।

  • इस तरह प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी लोन योजना के तहत ऋण के लिए आपका आवेदन संबंधित बैंक के पास पहुंच जाएगा।

  • बैंक अधिकारी के द्वारा आपके आवेदन फार्म की समीक्षा की जाएगी और जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन होगा।

  • यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही पाई गई तो ऋण राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.