एकमुश्त समाधान योजना के बारे में
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं बिजली बिल एकमुश्त समाधान योजना की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 16 जनवरी कर दिया गया था जो की अब खत्म होने वाला है आज यानी 16 जनवरी इसकी अंतिम तिथि है. जल्द से जल्द जाकर इसका लाभ जरूर उठाएं इसके बाद आपके सर चार्ज में कोई माफी नहीं की जाएगी और आपको पूरा पेमेंट करना होगा और यदि आज आप चले जाते हैं तो भी आपका ओ . टी.एस. पंजिकरण किया जाएगा अर्थात एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत ही बिल जमा किया जाएगा यानी 70% सरचार्ज माफ किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए हमारा दूसरा ब्लॉग जरूर पढ़ें।
एकमुस्त समाधान योजना की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
https://www.yojanahelps.in/2024/01/bijali-bill-ots-scheme.html?m=1
एकमुश्त समाधान योजना नवंबर 2023 मैं शुरू की गई थी जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 रखी गई थी लेकिन काफी बिजली उपभोक्ताओं का बिल जमा ना हो पाने के कारण और सर्वर सही से ना चलने के कारण अंतिम तिथि को बढ़ाकर 16 जनवरी 2024 कर दिया गया था चूंकि आज 16 जनवरी 2024 है तो आज अंतिम तिथि भी है एकमुश्त समाधान योजना में बिजली बिल जमा करने की अतः यदि आप चाहते हैं कि आपका बिजली बिल के सर चार्ज में 70% की छूट दी जाए तो आज आखिरी तिथि है जिसमें आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और अपने बिजली बिल के सरचार्ज में 70% तक का छूट पा सकते हैं इसके बाद आपको हंड्रेड परसेंट पेमेंट करना होगा. इसके बाद आपको कोई छूट नहीं दी जाएगी अतः यदि आप चाहते हैं कि आपको छूट मिले तो आज ही आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा और आज ही पेमेंट भी करना पड़ेगा.
महत्वपूर्ण लिंक्स-
एकमुश्त समाधान योजना की विस्तृत जानकारी-
https://www.yojanahelps.in/2024/01/bijali-bill-ots-scheme.html?m=1
एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकरण करने का डायरेक्ट लिंक-https://www.uppclonline.com/dispatch/Portal/appmanager/uppcl/wss?_nfpb=true&_pageLabel=uppcl_billInfo_payBill_home&pageID=AKY
बिजली विभाग की ऑफिशयल वेबसाइट-