परिचय(introduction)
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवार को खुद का घर बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है. बेशक इस राशि से पुरा घर बनना आज के युग में सम्भव नहीं है लेकिन भारत सरकार का यह प्रयास है कि अधिकतम सहायता जितनी हो सके की जाय. अब यदि कोई भी परिवार जिसे इस योजना का लाभ मिला हो भारत सरकार द्वारा मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में कुछ पुंजी अपनी भी लगा दे तो बेशक उसका अपना घर बनकर तैयार हो जायेगा. इस योजना के समय सीमा को 31 दिसम्बर 2022 से बढ़ाकर, 31 दिसम्बर 2024 कर दिया गया है।प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश के प्रत्येक परिवार के पास खुद का एक पक्का घर हो. भारत सरकार इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों को 1 लाख 30 हजार रुपये की सहायता राशि भी प्रदान करती है. और यह पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में भेज दी जाती है जिससे कि सारा का सारा पैसा लाभार्थी को मिल सके।प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक योग्यता(eligibility)
- यह योजना समाज के आर्थिक रूप से कमजोर समाज (EWS), निम्न आय समूह(LIG), मध्य आय समूह I(MIG-I), और मध्य आय समूहII(MIG-II) वर्गों के लिए उपलब्ध है।
- लाभार्थी के नाम पर कोई दूसरा पक्का मकान पहले कभी पास न हुआ हो और उसके घर के किसी भी सदस्य के नाम पूरे भारत में कोई दूसरा मकान नहीं होना चाहिए।
- आवेदक को केन्द्र सरकार या फिर राज्य सरकार से किसी भी प्रकार का आवास योजना का लाभ नहीं मिला होना चाहिए.
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए जिसकी इनकम 10000 से अधिक हो।
- परिवार, जिसमें 25 वर्ष से अधिक आयु वाला कोई साक्षर वयस्क न हो। परिवार, जिसमें 16 से 59 वर्ष की उम्र वाला कोई वयस्क पुरुष सदस्य न हो। परिवार, जिसमें 16 से 59 वर्ष के बीच की उम्र वाला कोई वयस्क सदस्य न हो। वह परिवार जिसमें लोग दिव्यांग हो।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ हेतु आवश्यक डाकुमेंट(documents)
- लाभार्थी परिवार के पास पहचान पत्र: आधार कार्ड अनिवार्य है। इसके अलावा, आवेदकों को मतदाता आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट जैसे अन्य पहचान पत्र भी प्रदान किये जा सकते है।
- पता प्रमाण: आधार कार्ड, मतदाता आईडी कार्ड, वैध पासपोर्ट, उपयोगिता बिल, बैंक खाता विवरण या संपत्ति कर रसीदें।
- वैध मोबाइल नंबर।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक जिसमें लाभार्थी का नाम, खाता संख्या, आई. एफ. एस. सी. कोड आदि साफ-साफ दिखाई दे।
- लाभार्थी का राशन कार्ड
- लाभार्थी का आय प्रमाण पत्र
- लाभार्थी का जाति प्रमाण पत्र
- लाभार्थी का आयु प्रमाण पत्र
- उपरोक्त सभी डाकुमेंट का होना आवश्यक है।
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने हेतु पंजिकरण
आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फालो करे।- स्टेप 1: सप्रधानमंत्रीबसे पहले पीएमएवाई (PMAY) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाएं।
- स्टेप 2: मेन पेज पर ‘नागरिक आकलन’ (Citizen Assessment) विकल्प पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेन्यू से ‘ऑनलाइन आवेदन’ (Apply Online) चुनें। यहां आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे। अपनी जरुरत के हिसाब से ऑप्शन का चुनाव करें।
- स्टेप 3: PMAY 2024 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए In Situ Slum Redevelopment (ISSR) विकल्प चुनें। अगले पेज पर आपसे आधार नंबर और नाम पूछा जाएगा। विवरण भरें और अपने आधार विवरण को वेरीफाई करने के लिए ‘Check’ पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: अगले पेज पर आपको डिटेल दिखाई देगी( Format A). इस फॉर्म में आपको डिटेल्स डालने की जरूरत है. इसमें सभी कॉलम को ध्यान से भरे. इसमें आपके राज्य से लेकर आपके एड्रेस जैसी कई तरह की जानकारी भरने की जरूरत है।
- स्टेप 5: PMAY 2024 के लिए सभी विवरण भरने के बाद कैप्चा डालें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें। आपका पीएमएवाई (PMAY) 2024 ऑनलाइन आवेदन पूरा हो गया है।
पीएम आवास योजना स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
प्रधानमंत्री आवास योजना का स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है जिसे आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकते हैं।- प्रधानमंत्री आवास योजना का स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद menu सेक्सन में citizen assessment के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेनू खुलेगा।
- ड्रॉप डाउन मेनू से ट्रैक योर असेसमेंट स्टेटस का चुनाव करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा https://pmaymis.gov.in/track_application_status.aspx इस लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट यहां आ सकते हैं।
- इस पेज में आपको दो आप्शन दिखाई देंगे।
- आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।
- अब आप उसमें पूछे गए सभी जानकारी को फिल करके अपना स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं।
x