UP Free Boring Yojana 2024 का परिचय
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं हमारे देश भारत में सबसे अधिक लोग खेती किसानी पर निर्भर करते हैं। और जो लोग किसान हैं उनके आगे सबसे बड़ी समस्या होती है पानी की। किसानों के पास खुद का खेत होते हुए भी इतनी मात्रा में उत्पादन नहीं हो पाता है जितना होना चाहिए। और इसकी सबसे बड़ी वजह होती है समय पर पानी का न मिलना। दोस्तों जिस तरह से हमें यानी मनुष्यों को पानी की आवश्यकता होती है जीवन के लिए उसी तरह से पौधों को भी पानी की पर्याप्त आवश्यकता होती है। अब यदि समय पर पौधों को पानी ना मिले खेत की सिंचाई न हो तो कितना भी लागत लगा ले किसान बेचारा उसे लागत का पूरा फायदा नहीं मिल सकता।
किसानों की पानी की समस्या को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने फ्री बोरिंग योजना 2024 को लागू किया है। UP Free Boring Yojana 2024 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को अपने खेतों में बोरिंग कराने के लिए अनुदान देती है। इस योजना के अंतर्गत वो किसान भी शामिल होंगे जिनके पास मिनिमम 0.2 हेक्टेयर की भूमि होगी।
UP Free Boring Yojana 2024 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार गरीब परिवार के खेतों में बोरिंग कराएगी। सरकार के द्वारा बोरिंग करने के लिए ₹10000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यदि किसान के पास 0.2 हेक्टेयर से कम जमीन है तो एक से अधिक किसान मिलकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लघु और सीमांत किसानों के लिए कोई जोत सीमा नहीं रखी गई है।
UP Free Boring Yojana 2024 का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के छोटे किसानों के खेतों में पानी पहुंचाना है। राज्य के सभी छोटे और सीमांत किसानों को सिंचाई के लिए अनुदान दिया जाएगा। सरकार द्वारा दी गई इस अनुदान राशि से किसान अपने खेतों में बोरिंग कराएगा और अपने खेतों की सिंचाई करेगा। जिससे उसकी फसल अच्छी हो और पैदावार ज्यादा हो।
हमारी सरकार छोटे किसान जो आर्थिक रूप से कमजोर है तथा स्वयं से बोरिंग कराने में असमर्थ हैं। ऐसे ही किसानों के लिए यह योजना अमल में लाई गई है। इस योजना का लाभ लेकर आर्थिक रूप से कमजोर किसान भी अपने खेतों में बोरिंग करा सकेगा इससे होगा यह कि उसकी फसल अच्छी होगी और पैदावार भी अच्छी होगी और इन सब को मिलाकर उसकी आर्थिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी।
फ्री बोरिंग योजना 2024 के कुछ लाभ
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई फ्री बोरिंग योजना 2024 की कई सारे लाभ हैं जो निम्न है-
- राज्य के छोटे और सीमांत किसान भी अपने खेतों में बोरिंग करा सकेंगे।
- फ्री बोरिंग योजना 2024 के लिए जोत सीमा बहुत ही काम 0.2 हेक्टेयर रखी गई है।
- ऐसे में यदि किसानों के पास 0.2 हेक्टेयर से कम जोत की भूमि है तो एक से अधिक किसान समूह बनाकर इस योजना का लाभ ले सकता है।
- यदि किसान इस योजना के अंतर्गत बोरिंग करा लेता है तो उसके बाद पंप सेट लगाने के लिए सरकार द्वारा उसे ऋण दिया जाएगा।
- फ्री बोरिंग योजना के तहत किसानों को बोरिंग करने के लिए ₹10000 का अनुदान दिया जाएगा।
- अब ऐसे में यदि किसान इस योजना का लाभ ले लेता है तो उसकी फसल भी अच्छी होगी जिससे उसकी आमदनी बढ़ेगी।
UP Free Boring Yojana 2024 का लाभ लेने के लिए आवश्यक योग्यता
- किसान उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक किसान होना चाहिए जिसके पास कम से कम 0.2 हेक्टेयर की जोत भूमि हो।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए कृषक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदन कर्ता के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
- इस योजना के लिए अनुसूचित जाति के किसान गरीब किसान या लघु और सीमांत किसान आवेदन कर सकते हैं।
- यदि किसान के पास 0.2 हेक्टेयर से कम जोत भूमि है तो एक से अधिक किसान समूह बनाकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
UP Free Boring Yojana 2024 में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Document)
- आवेदक का आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- भूमि से संबंधित दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक
- राशन कार्ड
- और एक मोबाइल नंबर
UP Free Boring Yojana 2024 के लिए आवेदन कैसे करें
- किसानों को इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म डाउनलोड का एक विकल्प दिखाई देगा।
- इस फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट ले ले।
- अब फॉर्म में में पूछी गई सारी जानकारी को सही-सही भर दें।
- फार्म में मांगे गए सभी दस्तावेज को फॉर्म के साथ संलग्न करें।
- फॉर्म कंप्लीट भर देने के बाद उस फॉर्म को आपको प्रखंड विकास पदाधिकारी, तहसील या लघु सिंचाई विभाग में ले जाकर जमा करना होगा।
- इस प्रकार से आपका फ्री बोरिंग योजना में आवेदन संपन्न होता है।
- अब यदि आपका चयन इस योजना के लिए हो जाएगा तो आपको अनुदान की राशि आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी।
Minor Irrigation Department Login Process
- उत्तर प्रदेश लघु एवं सिंचाई विभाग के आधिकारिक वेबसाइट में लोगिन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर आपको लागिन का ऑप्शन दिखाई देगा।
- लागिन विकल्प पर क्लिक करने पर आपको एक नया पेज दिखाई देगा जिसमें आपसे यूजर नेम और पासवर्ड मांगा जाएगा।
- यूजरनेम और पासवर्ड डालने के बाद आपको एक कैप्चा कोड मिलेगा जिसे सही-सही डालना होगा।
- फिर आपको नीचे लोगों बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आप इस पोर्टल में लॉगिन हो जाएंगे।
- फिर आप इस पोर्टल में मौजूद सभी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और आवेदन भी कर पाएंगे।