अबुआ आवास योजना 2024 दूसरा चरण प्रारम्भ : Abua Awas Yojana 2024 Second Round

Abua Awas Yojana 2024 Second Round (अबुआ आवास योजना 2024 द्वितीय चरण)


अबुआ आवास योजना का द्वितीय चरण उनके लिए लाया गया है जो प्रथम चरण में आवेदन नहीं कर पाए थे या फिर लिस्ट में नाम नहीं आया था। अबुआ आवास योजना झारखंड सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक गरीब चाहे वह किसी भी जाति अथवा किसी भी धर्म का हों, को पक्का मकान मुहैया कराने के लिए अमल में लायी गयी है।अबुआ आवास योजना के अंतर्गत राज्य के सभी गरीब परिवारों को तीन कमरों वाला पक्का मकान बनाने के लिए सरकार अनुदान प्रदान करती है।झारखंड सरकार इस योजना के लिए प्रत्येक परिवार को ₹200000 की अनुदान राशि प्रदान करती है। झारखंड सरकार द्वारा दिए जाने वाले इस राशि का प्रयोग करके कोई भी परिवार अपने लिए एक पक्का मकान बना सकता है।

Abua Awas Yojana 2024 Second Round



इसके पहले भी आवास के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, अम्बेडकर आवास योजना जैसी कई योजनाएं चलाई जा चूकी है, लेकिन अभी भी बहुत से गरीब परिवार है जिनके पास खुद का पक्का घर नहीं है. इन गरीब परिवारों को देखते हुए झारखण्ड सरकार ने अबुआ आवास योजना चलाई है।


अबुआ आवास योजना द्वितीय चरण का उद्देश्य 


अबुआ आवास योजना द्वितीय चरण का मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य के उन प्रत्येक गरीब परिवार को बिना भेदभाव के पक्का मकान उपलब्ध कराना है जो अबुआ आवास योजना के प्रथम चरण में आवेदन नहीं कर पाए थे या फिर जिनका नाम लिस्ट में नहीं आया था। वर्तमान में झारखंड राज्य में गरीब परिवारों की संख्या बहुत ज्यादा है जिनके पास घर नहीं है। अतः राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाला अनुदान उनके लिए वरदान साबित होगा और यह योजना इसलिए लाई गई है ताकि कोई भी गरीब परिवार ऐसा ना हो झारखंड राज्य के अंदर जिसके पास अपना मकान ना हो। कोई भी व्यक्ति यदि भारत के अंदर रहता है और वह भारत का नागरिक है तो उसका हक है कि उसका एक अपना घर होना चाहिए। कोई भी बेघर नहीं होना चाहिए। ऐसे में प्रत्येक राज्य सरकार का यह दायित्व बनता है कि वह अपने राज्य के अंदर सभी गरीबों के लिए घर मुहैया काराये। झारखंड सरकार ने अपने राज्य के गरीब परिवारों के लिए बेहद सराहनीय योजना चलाइ है।


अबुआ आवास योजना 2024 द्वितीय चरण की विशेषता


  • इस योजना के माध्यम से सभी गरीब परिवारों को तीन कमरों वाला पक्का मकान प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना में मकान बनाने के लिए झारखंड सरकार प्रत्येक परिवार को ₹200000 का अनुदान प्रदान करेगी।
  • इस योजना के लिए झारखंड सरकार द्वारा 15000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।
  • प्रथम चरण में वित्तीय वर्ष 2023-24 में दो लाख परिवारों के घरों को पक्का किया जाएगा।
  • द्वितीय चरण में वित्तीय वर्ष 2024-25 तीन लाख पच्चास हजार परिवारों के घरों को पक्का किया जायेगा।


अबुआ आवास योजना 2024 द्वितीय चरण का लाभ लेने हेतु आवश्यक योग्यता


इस योजना के द्वितीय चरण में केवल वहीं आवेदन कर सकते हैं जो निम्नलिखित योग्यता को पूरा करते हों।
  • आवेदक झारखंड राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • योजना के प्रथम चरण में आवेदन करने से वंचित रहे परिवार या फिर जिनका नाम लिस्ट में नहीं आया है केवल वे ही आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक परिवार की वार्षिक आय 300000 से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक परिवार आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक परिवार के पास कोई भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए।

अबुआ आवास योजना का लाभ लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज


  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जॉब कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र


अबुआ आवास योजना 2024 लिस्ट में अपना नाम चेक करने का तरीका


एक बार इस योजना की लिस्ट जारी हो जाने के बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अबुआ आवास योजना 2024 के लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं
  • सबसे पहले आपको इस योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होमपेज खुलकर आ जायेगा।
  • होम पेज में आपको Report आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब जो पेज खुलेगा उसमें Abua Awas Yojana List पर क्लिक करना होगा।
  • अब जो पेज खुलेगा उसमें जिला, ब्लॉक, गाँव का नाम सेलेक्ट करना होगा।
  • उसके बाद Submit पर क्लिक कर देंगे।
अब आपके सामने अबुआ आवास योजना के लाभार्थियों की सूची सामने आ चूकी है।


अबुआ आवास योजना में पंजिकरण कैसे करें


अबुआ आवास योजना के द्वितीय चरण में पंजीकरण के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • यदि ऑफिशियल वेबसाइट पर फॉर्म ना मिले तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
  • फार्म को प्रिंट कर ले।
  • अभी फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भर लें।
  • मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति भी फार्मा के साथ अटैच कर दें।
  • अब इस भरे हुए फॉर्म को अपने ब्लॉक में या आपके गांव में झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं
  • सब कुछ सही पाया गया तो आपके खाते में पैसा भेज दिया जाएगा।


आवश्यक महत्वपूर्ण लिंक


अबुआ आवास योजना में लागिन करने के लिए यहां क्लिक करें

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.