Abua Swasthya Bima Yojana 2024 : मुफ्त में होगा 15 लाख रुपए तक का ईलाज

Swasthya Bima Yojana


अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना 2024 


जो परिवार आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने से वंचित रह गये हैं उनके लिए झारखंड सरकार द्वारा एक योजना लाई गई है जिसका नाम है अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना। इस योजना का संचालन आयुष्मान भारत योजना के तर्ज पर किया जाना है। इस योजना की घोषणा हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन जी के द्वारा किया गया है। 26 जून 2024 को सरकार द्वारा अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना 2024 की घोषणा की गई जिसके तहत योग्य परिवारों को 15 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज प्रदान किया जाएगा। इस योजना की पात्रता को पूरा करते हुए योग्य परिवार इस योजना का पूरा लाभ उठा सकते हैं।

अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना 2024 क्या है?


आयुष्मान भारत योजना के तर्ज पर झारखंड सरकार द्वारा अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना को शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत 15 लाख रुपए तक का ईलाज मुफ्त में किया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के द्वारा 5 लाख रुपए तक का ईलाज किया जाता है जबकि अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना के द्वारा 15 लाख रुपए तक का ईलाज किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत बड़े से बड़े एवं असाध्य रोगों का ईलाज भी किया जाएगा।
राज्य में पूर्व से संचालित गंभीर बीमारी योजना का विलय भी इस योजना में होगा। 

अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना 2024 का उद्देश्य


झारखंड राज्य के गरीब परिवार जो आयुष्मान भारत योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं उनको भी मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य से अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत योग्य गरीब से गरीब परिवार का 15 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज प्रदान किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य यह भी है कोई भी व्यक्ति कितना भी गरीब क्यों न हो ईलाज की जरूरत सबको होती है और ऐसे में गरीब परिवार पैसा न होने की वजह से उसका इलाज रूकना नहीं चाहिए क्योंकि जिने का हक सबको है। अब इस योजना का लाभ लेने वाले परिवारों को किसी भी रोग का ईलाज कराने हेतु पैसे के लिए संघर्ष नहीं करना होगा।

अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता


इस योजना का लाभ लेने हेतु कुछ पात्रता निर्धारित किया गया है जो कि निम्न है
  • इस योजना का लाभ सिर्फ झारखंड के मूल निवासी गरीब परिवारों को दिया जाएगा।
  • योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक के पास लाल, हरा या गुलाबी कार्ड होना चाहिए।
  • गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार के सदस्य ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • ऐसे आवेदक जो आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं, इस योजना के लिए पात्र होंगे।


अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़


इस योजना का लाभ लेने हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
  • आवेदक का आधार कार्ड।
  • आवेदक का राशन कार्ड।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • आयु प्रमाण पत्र।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • मोबाइल नंबर।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।


अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन


अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन करने के लिए अभी आपको इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि अभी इस योजना को लाने की बात मुख्यमंत्री जी द्वारा जून में की गई है। जैसे ही योजना के लिए आवेदन शुरू होगा हम आपको जरूर अवगत करायेंगे। 
योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.