फ्री साईकिल योजना एक नजर
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीब मजदूरों के लिए बहुत ही बेहतरीन योजना लाया गया है। जिसका नाम है फ्री साईकिल योजना। इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य के जितने भी मजदूर हैं उनको फ्री में साईकिल दिया जाएगा। जैसा कि हम जानते हैं कुछ मजदूर भाई इतने गरीब हैं कि किसी तरह दो वक्त की रोटी का इंतजाम हो जाये यहीं बहुत है उनके लिए। ऐसे में मजदूरों को पैदल ही काम पर जाना होता है और यदि वे समय पर नहीं पहुंच पाये तो उस दिन काम नहीं मिल पाता और फिर इस स्थिति में दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं होती। मजदूर समय पर अपने काम पर पहूंच सके इसलिए ही फ्री साईकिल योजना लाई गई है।
इस योजना के तहत राज्य के गरीब मजदूरों को फ्री में साईकिल दी जाएगी। योजना के पहले चरण में 4 लाख से भी अधिक मजदूरों को फ्री में साईकिल दिया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने हेतु मजदूरों को आवेदन करना होगा। इस योजना में मजदूरों को 3000 रुपए की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाएगी। यह सब्सिडी आवेदन करके आसानी से लिया जा सकता है।
यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस लेख को आपको पूरा पढ़ना होगा। इस लेख में योजना से संबंधित सभी जानकारी दी गई है।
उत्तर प्रदेश फ्री साईकिल योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य मजदूरों के आवागमन को आसान बनाना है। मजदूरों को कार्यस्थल पर जाने तथा वापस घर आने में काफी दिक्कतें आती हैं की बार तो वे समय पर नहीं पहुंच पाते हैं और उनका पूरा दिन ही बेकार चला जाता है। अतः कहा जा सकता है कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य मजदूर भाईयों को साईकिल प्रदान करना है जिससे कि उनके आवागमन की समस्या दूर हो। इस योजना का लाभ पाकर मजदूर समय पर काम पर जा सकेगा।
उत्तर प्रदेश फ्री साईकिल योजना का लाभ लेने हेतु योग्यता
इस योजना का लाभ लेने हेतु कुछ मानक निर्धारित किया गया है जो कि निम्न है।
- गरीब मजदूरों उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- लाभ लेने हेतु मजदूरों की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। 18 वर्ष से कम उम्र के श्रमिकों को लाभ नहीं दिया जाएगा।
- जो श्रमिक छः महिने से किसी निर्माण कार्यस्थल पर काम कर रहे हैं उनको ही इस योजना का लाभ मुख्यतः दिया जाता है।
- यदि श्रमिक के पास पहले से साईकिल है तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
उत्तर प्रदेश फ्री साईकिल योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस योजना का लाभ लेने हेतु कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो निम्नलिखित हैं -
- श्रमिक का आधार कार्ड।
- राशन कार्ड।
- निवास प्रमाण पत्र।
- कार्य संबंधित प्रमाण।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- फोन नंबर।
- ईमेल आईडी।
उत्तर प्रदेश फ्री साईकिल योजना में आवेदन कैसे करें?
इस योजना में आवेदन करने के लिए पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद पंजीकरण फार्म डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट निकाल लें। अब इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक एवं सही -सही भरने के बाद उसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को फार्म के साथ संलग्न करना होगा। अब आपको इस भरे हुए फॉर्म को संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा। विभाग द्वारा आपके फार्म की जांच की जायेगी और सब कुछ सही रहा तो आपको इस योजना का लाभ दे दिया जाएगा।