आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) : आयुष्मान कार्ड की सहायता से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार का इलाज मुफ्त में कराया जाता है। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार गरीब परिवार का 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मुफ्त में कराती है। अब तक इस योजना के जरिए 30 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं। यदि आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आनलाइन आवेदन करना होगा। इस लेख में हम आपको आवेदन करने का तरीका भी बतायेंगे इसलिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
यदि आपके परिवार में किसी को इलाज की जरूरत पड़ती है और आपके पास आयुष्मान भारत कार्ड है तो आप 10 लाख रुपए तक का ईलाज मुफ्त में करा सकते हैं। भारत सरकार आयुष्मान भारत कार्ड की राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की योजना बना रही है। इस योजना से लगभग 12 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा।
आयुष्मान भारत कार्ड के लिए आवश्यक योग्यता
- इस योजना का लाभ सिर्फ भारतीय ही ले सकते हैं।
- इस योजना का लाभ उन परिवारों को मिलेगा जो बी पी एल सूची में आते हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
- यदि आप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभ ले रहे हैं तो आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस कार्ड को बनवाने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना अनिवार्य है
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो।
आयुष्मान भारत कार्ड के लिए आवेदन
- सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद बेनिफिशरी लागिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब नया पेज खुलेगा उसमे आपको मोबाइल नंबर डालना है।
- ध्यान रहे यही मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से भी लिंक होना चाहिए।
- इसके बाद ओटीपी से नंबर सत्यापित करें।
- अब आपको e-kyc का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें और authentication प्रक्रिया को पूरा करें।
- अगले पेज में सदस्य का चयन करें जिसका आयुष्मान कार्ड बनवाना है।
- अब फिर से e-kyc का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें और लाइव सेल्फी अपलोड करें।
- इसके बाद एडिशनल option में जायें और मांगी गई जानकारी को सही-सही सावधानी पूर्वक भरें
- अंत में आवेदन फार्म को जमा करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- वेरीफाई प्रोसेस कम्प्लीट हो जाने पर आपका आयुष्मान कार्ड जारी कर दिया जाएगा।