पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना : यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं तो आपको यह लेख पूरा पढ़ना होगा। केंद्र सरकार कारीगरों की सहायता के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना का कर रही है। इस योजना में की प्रकार के कारीगरों को लाभ दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को सिलाई मशीन भी दिया जाता है। इस योजना का लाभ लेने हेतु आपको पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन करते समय सिलाई मशीन का चयन करना होगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया जाता है। इस योजना से देश के 18 क्षेत्रों को लाभान्वित किया जाता है। इस योजना का लाभ छोटे कारीगरों को दिया जाता है। इस योजना में ट्रेनिंग पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। 15 दिन के ट्रेनिंग के दौरान रोजाना 500 रुपए भी दिए जाते हैं।
पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा कारीगरों को तीन लाख रुपए तक का लोन भी प्रदान किया जाता है। जो महिलाएं सिलाई के क्षेत्र में कार्य करना चाहती हैं उनको सिलाई मशीन खरीदने के लिए 15000 का आर्थिक मदद भी दिया जाता है।
यदि आप सिलाई मशीन प्राप्त करना चाहती हैं तो आपको सरकार द्वारा निर्धारित कुछ योग्यता को पूरा करना होगा। पंजीकरण का तरीका और योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए पूरा लेख अवश्य पढ़ें।
पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना का उद्देश्य
भारत सरकार द्वारा सिलाई मशीन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य उन महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान करना है जो सिलाई के क्षेत्र में कार्य करना चाहती हैं लेकिन उनके पास पैसे नहीं हैं। इस योजना के अंतर्गत निर्धारित पात्रता को पूरा करके आप भी फ्री में सिलाई मशीन प्राप्त कर सकती हैं। जिन महिलाओं के पास दृढ़ इच्छा है सिलाई का काम करने कि लेकिन सिर्फ पैसा न होने से उनकी इच्छा पूरी नहीं हो पाती। ऐसी महिलाओं के लिए यह योजना बहुत महत्वपूर्ण है।
इस योजना का एक उद्देश्य यह भी है कि महिलाएं अपना रोजगार करें और आत्मनिर्भर बनें। यदि महिलाएं अपना रोजगार शुरू कर लेती हैं तो वे अपनी छोटी-मोटी जरूरत को आसानी से पूरा कर सकेंगी।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के लिए योग्यता
पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा कुछ योग्यता निर्धारित किया गया है। जिनको पूरा करके आप भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं।
- इस योजना का लाभ सिर्फ भारतीय महिलाओं को दिया जाएगा।
- ऐसी महिलाएं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जिनके घर में कोई रोजगार का साधन नहीं है, इस योजना के लिए पात्र होंगी।
- इस योजना से विधवा एवं विकलांग महिलाएं भी सिलाई मशीन प्राप्त कर सकती हैं।
- योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक का उम्र 20 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक के परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
- आवेदक के घर का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा कुछ दस्तावेजों की मांग की गई है जिनका होना अनिवार्य है -
- आधार कार्ड।
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के लिए आवेदन
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कोई भी व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है -
- पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- मुख्य पृष्ठ पर आपको apply online का विकल्प मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने फार्म खुलकर आ जायेगा।
- फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही -सही भरें।
- मांगे गए सभी दस्तावेजों को संलग्न करें।
- इस प्रकार से आप पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सिलाई मशीन के लिए आवेदन कर सकते हैं।