Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana (introduction)
मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहीण योजना महाराष्ट्र के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय विभाग द्वारा अमल में लाया गया है। इस योजना के लिए 28 जून 2024 को मंजूरी मिली। यह योजना महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के द्वारा शुरु किया गया है, जिसके तहत राज्य की सभी महिलाओं को प्रत्येक महीने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। ताकि महिलायें अपनी बुनियादी जरुरतों को पूर्ण कर सकें और आत्मनिर्भर बने। इस योजना की शुरुआत 21 से 60 वर्षीय विवाहित, निराश्रित, परित्यक्ता, विधवा एवं तलाकशुदा महिलाओं को आर्थिक मजबूती, सामाजिक सुरक्षा व वित्तिय स्वतंत्रता प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।
माझी लाड़की बहीण योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रुप से मजबूत बनाना, सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना एवं वित्तिय स्वतंत्रा प्रदान करना है। ताकि जो भी महिलायें निराश्रित हैं अथवा जिनका कोई भी सहारा नहीं है या तलाकशुदा या परित्यक्त हैं वे भी अपना खर्च वहन कर सकें एवं आर्थिक रुप से स्वतंत्र हो सकें तथा आर्थिक फैसले स्वयं सकें। इस योजना के पैसे से चाहें तो छोटा रोजगार भी शुरु कर सकती हैं।Majhi Ladki Bahin योजना के मुख्य बिन्दु
- इस योजना के द्वारा महाराष्ट्र की महिलाओं को सम्मान मिला है।
- इस योजना के द्वारा निराश्रित, आर्थिक रुप से कमजोर, तलाकशुदा परित्यक्त महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता के साथ-साथ सामाजिक दृष्टिकोण में भी सुधार हुआ है।
- माझी लड़की बहिन योजना के अन्तर्गत उपरोक्त महिलाओं को 1500 रुपये प्रति महिने दिया जाता है। जिससे कि वे अपना खर्च आसानी से चला सकें।
- यह योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरु किया गया है।
- इस योजना का लाभ महाराष्ट्र की महिलाओं को ही दिया जायेगा।
माझी लाड़की बहीण योजना के लिए पात्रता
- इस योजना का लाभ सिर्फ महाराष्ट्र की महिलाओं को ही दिया जायेगा।
- योजना के अन्तर्गत राज्य में विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता एवं निराश्रित महिलाएं तथा परिवार से केवल एक अविवाहित महिला आवेदन कर सकती है।
- इस योजना का लाभ 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक की महिलाओं को दिया जायेगा।
- आवेदक के परिवार की संयुक्त वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता या फिर किसी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
- परिवार में किसी भी सदस्य के नाम पर ट्रैक्टर को छोड़कर कोई भी चारपहिया वाहन पंजीकृत नहीं होना चाहिए।
- परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान या पूर्व में सांसद या विधायक नहीं होना चाहिए।
माझी लाड़की बहीण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक महिला का आधार कार्ड।
- महिला का आय प्रमाण पत्र।
- महिला का निवास प्रमाण पत्र।
- आवेदक का निराश्रित, तलाकशुदा, परित्यक्ता सम्बंधी प्रमाण पत्र।
- आवेदक का बैंक पासबुक।
- आवेदक का मोबाइल नम्बर।
- आवेदक का एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
माझी लाड़की बहीण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
- मेनू में जाकर अर्जदार लागिन पर क्लिक करें।
- "Create Account" पर क्लिक करें। तथा अपनी सभी जानकारी सही-सही भरें।
- अपने जिला, तालूका एवं गाँव का चयन करें और साइन अप बटन पर क्लिक करें।
- पुनः लागिन करें एवं "Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana" पर क्लिक करें।
- फार्म को सही-सही एवं पूरा भरें।
- सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
- आवेदन को सबमिट करें और "Accept Disclaimer" पर क्लिक करें।
माझी लाड़की बहीण योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- जो लोग आनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते हैं, उनके लिए आंगनवाड़ी सेवक/ पर्यवेक्षक / मुख्य सेवक / सेतु सुविधा केन्द्र / ग्राम सेवक / समूह संसाधन व्यक्ति (सीआरपी) / आशा सेवक / वार्ड अधिकारी / सीएमएम (सिटी मिशन मैनेजर) / एमएनपीए बालवाड़ी सेवक / सहायता केंद्र प्रमुख / आपके सरकार सेवा केंद्र पर ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
आवश्यक लिंक-
आफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
Ladki bahin Yojana The Maharashtra Government launched a new scheme, Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana, to improve the economic independence of women in the state. It also aims to improve the health, nutrition, and role in the family of a woman. Read on to know more about the eligibility, required documents, application process and benefits of the Ladki Bahin Yojana Maharashtra.
जवाब देंहटाएंSuperb...
हटाएं