PM Surya Ghar Yojana

सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना परिचय 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुक्त बिजली स्कीम का ऐलान किया है। इस योजना का नाम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना है। यह रूफटॉप सोलर स्कीम है। इस नई स्कीम से एक करोड़ घरों को मुफ्त बिजली का फायदा मिलेगा। स्क्रीन पर सरकार 75000 करोड रुपए से ज्यादा का निवेश करेगी। इसका मकसद हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली की पेशकश करके एक करोड़ घरों को रोशन करना है। स्कीम के तहत सरकार लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे सब्सिडी डालेगी। उन्हें रियायती दरों पर बैंक लोन का बंदोबस्त भी किया जाएगा। पीएम ने बताया कि इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भी बनेगा जिसमें सभी तरह के सुविधाओं को इंटीग्रेटेड किया जाएगा। इस योजना को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने के लिए शहरी स्थानीय निकायों और पंचायत को अपने क्षेत्र में रूफटॉप सोलर सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

Surya Ghar Yojana


पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना भारत सरकार की ओर से शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है। इसका मकसद देश के एक करोड़ घरों को रूफटॉप सोलर के जरिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है। इस योजना का ऐलान 2024-25 के बजट में हुआ था। इस योजना के अंतर्गत एक करोड़ गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को लाभ दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य बिजली बिल में कमी करना है। साथ ही साथ ऊर्जा सुरक्षा में बढ़ोतरी और प्रदूषण में कमी करना भी है।


पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के कुछ मुख्य बिंदु

  • पीएम सूर्य घर योजना 2024 का लाभ सभी गरीब परिवारों को दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत जिन घरों की छत पर सोलर रूफटॉप लगेगा उनको प्रतिमा 300 यूनिट बिजली बिल्कुल फ्री दिया जाएगा।
  • साल 2027 तक देश के सभी योग्य परिवारों को सोलर रूफटॉप से जोड़ा जाएगा।
  • इस योजना के लिए 75000 करोड रुपए का निवेश करेगी सरकार।


पीएम सूर्य घर योजना के लिए योग्यता

इस योजना में आवेदन करने हेतु कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा जो इस प्रकार से हैं-
  • सभी आवेदक भारत के मूल निवासी होने चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की सालाना आय 1.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी सर्विस में नहीं होना चाहिए।
  • परिवार का कोई भी सदस्य टैक्स पेयर नहीं होना चाहिए।


पीएम सूर्य घर योजना में पंजीकरण करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

पीएम सूर्य घर योजना में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आपको कुछ दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी जो कि इस प्रकार हैं-
  • आवेदक का आधार कार्ड, 
  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र, 
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र, 
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र, 
  • आवेदक के घर का एक नवीनतम बिजली बिल, 
  • आवेदक का राशन कार्ड, 
  • आवेदक का बैंक खाता पासबुक, 
  • एक एक्टिव मोबाइल नंबर, 
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।


पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन कैसे करें

यदि आप पीएम सूर्य घर योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-
  • सबसे पहले आपको पीएम सूर्य घर योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना 2024 का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसे आपको ध्यान पूर्वक भरना होगा।
  • सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपको आवेदन की रसीद मिल जाएगी जिसे आप प्रिंट कर कर रख लेंगे।


महत्वपूर्ण लिंक-

आफिशियल वेबसाइट- https://pmsuryaghar.gov.in/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.