Rajasthan Lado Protsahan Yojana : बेटियों के लिए एक और योजना

Lado Protsahan Yojana

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना परिचय 

सरकार द्वारा बेटियों के उत्थान के लिए नाना प्रकार की योजनाओं को लागू किया गया है। इसी कड़ी में एक और योजना लाने की तैयारी चल रही है। और इस बार यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा लागू किया जाएगा। योजना का नाम "राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना" है।

इस योजना में बेटी के जन्म से लेकर इक्कीस वर्ष होने तक कुल 2 लाख रुपए दिए जाएंगे। यह राशि विभिन्न किस्तों में दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने हेतु आपको इस लेख में अंत तक बने रहना होगा। हम आपको इस लेख के माध्यम से राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना के बारे में विस्तार से बतायेंगे।

बालिकाओं के कल्याण हेतु सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी प्रकार से राजस्थान सरकार द्वारा लाडो प्रोत्साहन योजना का शुरूआत किया जा रहा है जिसमें सरकार की तरफ से बालिकाओं के जन्म से लेकर विवाह तक 2 लाख तक का आर्थिक मदद दिया जाएगा। राज्य सरकार के इस योजना का लाभ लेकर प्रदेश की बालिकाएं उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकती है तथा वह आत्मनिर्भर बन सकती है।

योजना के तहत मिलने वाला राशि का आखिरी किस्त का पैसा बालिका को 21 वर्ष पूरे हो जाने के पश्चात 1 लाख रुपए के रूप में प्राप्त होता है। राज्य सरकार के इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रत्येक बालिकाओं को आवेदन करना होगा। आवेदन करने में आपको किसी भी प्रकार के समस्याओं का सामना न करना पड़े इसके लिए हमने नीचे मुख्यमंत्री लाडो प्रोत्साहन योजना से संबंधित सभी जानकारी के बारे में बताया है।

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य

Rajasthan Lado Protsahan Yojana मुख्य उद्देश्य बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। इसका एक उद्देश्य राजस्थान में लिंगानुपात को सही करना भी है। चूंकि हमारे समाज में बेटियों को महत्व नहीं दिया जाता है। बेटी पैदा होने पर लोग खर्च को लेकर चिंतित हो जाते हैं। इस चिंता को खत्म करने के लिए ही राजस्थान लाडो प्रोत्साहन जैसी योजनाओं का उदय होता है। सरकार द्वारा यह व्यवस्था किया जाता है कि बेटियों का अधिकतर खर्च सरकार द्वारा ही उठाया जाये। जिससे किसी भी व्यक्ति के घर में लड़की का जन्म होने पर व्यक्ति के मन में किसी भी प्रकार का तकलीफ न हो बेटी के खर्च को लेकर।

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना लाभ 

  • इस योजना का लाभ राजस्थान राज्य में जन्म लेने वाली बेटियों को दिया जाएगा।

  • योजना के तहत सरकार की तरफ से अधिकतम 2 लाख रुपए की राशि बालिकाओं को प्रदान किया जाएगा।

  • इस योजना के अंतर्गत पहली राशि 6000 रुपए की बालिका के कक्षा छह में प्रवेश लेने पर दिया जाएगा।

  • जबकि स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात 21 वर्ष में 100000 रुपए के रूप में लाभ मिलेगा।

  • सरकार की तरफ से दिए जाने वाला यह आर्थिक मदद बेटियों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा।

  • आपको बता दे की राजस्थान में लाडो प्रोत्साहन योजना के संचालन से बालिकाओं के आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा और बालिका अपने अनुसार अपने भविष्य का निर्माण कर पाएगी।

  • सरकार के इस योजना का लाभ लेकर प्रत्येक बालिका उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए भी प्रोत्साहित होगी।

  • राजस्थान राज्य की रहने वाली प्रत्येक बालिका इस योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन सकती है।

  • वहीं राज्य सरकार की तरफ से दिए जाने वाला यह आर्थिक मदद बालिकाओं को 6 किस्तों में प्राप्त होगा जिसका आखिरी किस्त 21 वर्ष पूरे हो जाने पर दिया जाएगा।

  • राजस्थान में जन्म लेने वाली बेटियों के लिए यह एक कल्याणकारी योजना है जिसमें पूरे 2 लाख रुपए तक का लाभ प्राप्त होगा।


राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता 

  • इस योजना का लाभ केवल राजस्थान में जन्म लेने वाली बेटियों को दिया जाएगा।

  • राजस्थान सरकार के इस योजना का लाभ केवल राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार की बेटियों को ही दिया जाएगा।

  • वही लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए बालिका का एक बैंक खाता होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक हो।


राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना आवश्यक दस्तावेज 

  • राशन कार्ड

  • मोबाइल नंबर

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • बालिका का आधार कार्ड

  • माता-पिता का आधार कार्ड

  • जन्म प्रमाण पत्र

  • आय प्रमाण पत्र

  • निवास प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र



राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन 

यदि आप भी राजस्थान से हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि अभी तक राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना की घोषणा की गई है। अभी तक आवेदन प्रक्रिया और आनलाइन पोर्टल के बारे में सिर्फ बताया गया है।

लेकिन अभी तक लाडो प्रोत्साहन योजना के आवेदन को लेकर या फिर इसके आधिकारिक पोर्टल को लेकर कोई जानकारी अपडेट नहीं की गई है। परंतु जैसे ही राजस्थान सरकार के द्वारा Lado Protsahan Yojana संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को बताया जाता है हम आपको सभी जानकारी इसी पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध करा देंगे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.