उत्तर प्रदेश सूर्य मित्र योजना 2024 परिचय
यूपी सूर्य मित्र योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय आदित्य नाथ योगी जी द्वारा किया गया है। इस योजना के अंतर्गत 30000 सूर्य मित्र बनाए जायेंगे जो ट्रेनिंग लेने के बाद एक करोड़ सोलर पैनल इंस्टॉल करेंगे। इस योजना में युवाओं को पहले ट्रेनिंग दिया जाएगा। उसके बाद जब वे पैनल इंस्टॉल करना सीख जायेंगे तो फील्ड में काम करेंगे।
उत्तर प्रदेश सूर्य मित्र योजना का लाभ उठाकर युवा आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकते हैं। राज्य के सभी नागरिकों के घरों के ऊपर सोलर पैनल लगवा कर बिजली बिल को कम करके परिवार के खर्चों को कम कराने के लिए यह योजना महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। उत्तर प्रदेश के रहने वाले युवा इस योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो लेख को अंत तक पढ़िए। इस लेख के माध्यम से हम योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
योजना के माध्यम से पूरे राज्य में 25 लाख से अधिक घर के ऊपर सोलर पैनल लगवाने के लिए युवाओं को ट्रेनिंग देकर योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। ट्रेनिंग तीन महीने का होने वाला है। संस्था के अनुसार 18 लाख से अधिक घरों के छतों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए पंजीकरण करवाया गया है।
योजना में आवेदन करके लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा कुछ शैक्षणिक योग्यता रखी गई है। योजना में आवेदन करने वाले युवक को दसवीं पास होना जरूरी है साथ ही आईटीआई का कोर्स कंप्लीट होना भी अति आवश्यक है। सभी प्रक्रिया कंप्लीट होने के पश्चात आपका ट्रेनिंग होता है उसके बाद एक सरकारी सर्टिफिकेट मिलता है इसके उपयोग से आप कहीं पर भी अच्छी सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी के लिए योग्य बन जाते हैं।
उत्तर प्रदेश सूर्य मित्र योजना का उद्देश्य
बिजली की खपत को कम करने के लिए सरकार द्वारा बहुत सारे प्रयास किये जा रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा सोलर रूफटॉप योजना को कुछ दिन पहले ही शुरू किया गया था। इस योजना का लाभ बहुत लोग उठा रहे है। हर दिन यूजर की संख्या भी बढ़ती जा रही है। लेकिन सोलर पैनल सेट करने वालों की कमी हो गई है इसी को देखते हुए यूपी सरकार ने इस योजना को शुरू किया है।
यूपी सूर्य मित्र योजना का लाभ
- यूपी सूर्य मित्र योजना के माध्यम से सभी युवाओं को फ्री में ट्रेनिंग तथा सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।
- सर्टिफिकेट मिलने के पश्चात युवा अपना खुद का सोलर पैनल बिजनेस खोल सकता है।
- ट्रेनिंग के माध्यम से सीख कर आप सरकारी या प्राइवेट कंपनी में जॉब कर सकते हैं।
- आप इस योजना का लाभ उठाकर सिख कर खुद का सोलर पेनल लगवाने का एजेंसी खोल सकते हैं।
- इस योजना के माध्यम से सभी लाभार्थी को 600 घंटे का कोर्स कराया जाता है जिससे युवा सभी जानकारी प्राप्त कर लेता है।
- योजना का लाभ उठाकर ट्रेनिंग पूरा करने पर सरकार द्वारा जॉब प्रदान किया जाता है।
- यूपी सूर्य मित्र योजना के माध्यम से लगभग एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगवाए जाएंगे।
- योजना के तहत तीस हजार युवा को लाभ मिलने वाला है।
- उत्तर प्रदेश में रहने वाले 3000 से भी अधिक युवाओं ने योजना का लाभ उठाकर ट्रेनिंग प्राप्त किया है।
- योजना के तहत ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए नेट बिलिंग तकनीक को शुरू किया है।
उत्तर प्रदेश सूर्य मित्र योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- शैक्षणिक योग्यता
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड बैंक
- खाता पासबुक
- वोटर कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
उत्तर प्रदेश सूर्य मित्र योजना की शर्तें
- इस योजना में आवेदन करने वाले का कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है तथा उनके पास आई टी आई का सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है।
- योजना में आवेदन करने के लिए युवा उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा जाति एसटी, एससी वर्ग को पहले प्राथमिकता दिया जाएगा।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए युवा के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम होना चाहिए।
- यूपी सूर्य मित्र योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ केवल बेरोजगार पढ़े लिखे युवाओं को ही मिलने वाला है।
उत्तर प्रदेश सूर्य मित्र योजना ऑनलाइन आवेदन
- इस योजना का लाभ लेने हेतु सबसे पहले सूर्य मित्र योजना के अधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद होम पेज पर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब नया पेज खुलेगा उस पर मोबाईल नंबर, इमेल आईडी और नाम दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करने पर मोबाईल में ओटीपी आएगा।
- अब ओटीपी कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें। फिर से वापस होम पेज पर आने के बाद अप्लाई फॉर्म पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरना है और मांगे गए दस्तावेजों को भी अपलोड करना है।
- अंत में सभी दस्तावेज को अपलोड करने के बाद सबमिट कर देना है।
- इस तरह से आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।